उदयपुर। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशन में राजस्थान सिंधी अकादमी, झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं शहीद हेमू कालानी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुरवासियों के लिए 27 सितम्बर शनिवार को एक भव्य सिंधी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक राजेश खत्री ने बताया कि यह आयोजन शाम 6 बजे सुखाड़िया रंगमंच पर होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री हरीश राजानी शिरकत करेंगे।
झूलेलाल सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रताप राय चुग ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की विशेष आकर्षण प्रस्तुति अहमदाबाद की विख्यात विजन सिंधु चिल्ड्रन अकादमी के नन्हें कलाकारों द्वारा दी जाएगी। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियाँ सिंधी लोकनृत्य, गीत-संगीत और सांस्कृतिक झलकियों से दर्शकों को बांधकर रखेंगी।
राजस्थान सिंधी अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने कहा कि अकादमी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़कर रखा जा सके। उन्होंने इसे सिंधी समाज के लिए गौरव और प्रेरणादायी पहल बताया।
कार्यक्रम को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है और माना जा रहा है कि यह आयोजन सिंधी संस्कृति की झलक पेश करने के साथ-साथ समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
उदयपुर के सांस्कृतिक कैलेंडर में यह दिन खास होने जा रहा है, जब सिंधी संस्कृति अपनी रंगीन छटा और मधुर स्वर लहरियों के साथ शहरवासियों के दिलों में गूंजेगी।