श्रीगंगानगर। आयुक्त वीआईपी एवं जिला प्रभारी सचिव श्री सुरेश कुमार औला एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के दौरान प्रथम दिन बुधवार को गावं नरसिंहपुर में आयोजित शिविर में पहुंचकर आमजन की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का निपटारा उनके गांव में ही हो, इसके लिये अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ नागरिक जागरूकता के अभाव में योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते, ऐसे में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों का दायित्व बनता है, की उन्हें संबंधित योजना से लाभान्वित करवावें।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अधिकारियों को निर्देशित दिये कि आयोजित शिविर में आने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि शिविरों का उदद्ेश्य यहीं है कि ग्रामीणों को उनके छोटे-मोटे काम उनके गांव में ही कर दिये जाये, जिससे उन्हें अनावश्यक मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
शिविर के दौरान पेयजल की लीकेज को ठीक करने, बारिश से मकानों के नुकसान, पट्टा वितरण, पशुधन बीमा पॉलिसी का लाभ, बीज किट व चारा मशीन की अनुदान राशि का लाभ दिया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि जो नागरिक जिस योजना के लिये पात्रता रखता है, उसका लाभ उसे मिलना चाहिए। शिविर में 103 पट्टे जारी किये। प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीणों को पट्टे वितरित किये गये। पशुपालकों को 3 बीमा पालिसी का लाभ दिया गया। कृषि विभाग द्वारा एक डिग्गी की स्वीकृती जारी की, राजस्व विभाग द्वारा सहमति से खाता विभाजन व तीन दुरूस्ती प्रकरण निपटाये। शिविर में कुल 57 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
शिविर मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री गिरधर, जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक कलक्टर श्रीमती स्वाति गुप्ता एवं शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी पदमपुर श्री अजीत कुमार गोदारा ने भाग लिया। शिविर प्रभारी श्री अजीत कुमार द्वारा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को प्रकरणों का शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु निर्देशित किया। शिविर में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हरीराम चौहान, श्री विजय कुमार, श्री प्रहलाद सिंह, श्री सुशील शर्मा, अन्य जिला स्तरीय एवं श्री रामदेव जांगिड़, डॉ. मुकेश मित्तल, श्री पतराम चौधरी, श्री अंकित मिमानी, श्री हरबंस सिंह, श्री राकेश नोखववाल, श्री अमरजीत सिंह, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री जयलाल मूंड व अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।