प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन, वीरेन्द्र जोशी होंगे सचिव

( 740 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Sep, 25 07:09

प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन, वीरेन्द्र जोशी होंगे सचिव

बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल पर बुधवार को कर्ममेव जयते बैनर तले उत्तर पश्चिम रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन, बीकानेर मंडल की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एसोसिएशन में शामिल हुए नए अधिकारियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सर्व श्री संजीव कुमार, राजेश पुरोहित, जयदीप बैरवा, प्रह्लाद राजपुरोहित, जोरावर सिंह तथा लालचंद का विशेष अभिनंदन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री विकास अग्रवाल, अध्यक्षए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन ने उपस्थित सभी सदस्य अधिकारियों को एसोसिएशन के कल्याण कोष, योजनाओं और भविष्य की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से सुझाव आमंत्रित किए तथा हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा एसोसिएशन को जारी पत्र के विषय में अवगत कराया।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी श्री मोहिंदर सिंह एवं श्री जी.एल. पंडार आदि ने एसोसिएशन के सचिव पद पर श्री वीरेंद्र जोशी, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर के नाम का प्रस्ताव रखा। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का समर्थन किया और श्री वीरेंद्र जोशी को एसोसिएशन का नया सचिव घोषित किया गया।
बैठक का संचालन श्री अनिल मोदी, सहायक कार्मिक अधिकारी/कारखाना द्वारा किया गया तथा संयोजन श्री विजय पाल, सहायक वित्त सलाहकार, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.