शिल्पग्राम में मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ

( 506 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 25 04:09

शिल्पग्राम में मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ


उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा मूर्तिकला शिविर का गुरूवार से शिल्पग्राम में शुभारंभ हुआ। जिसमें राजस्थान और गुजरात के प्रख्यात मूर्तिकार भाग ले रहे है।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि गुरूवार को शिल्पग्राम में मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिल्पकार हेमंत जोशी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उसके बाद उन्होंने सभी कलाकारों को मिलकर इस शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया। इस शिविर में निर्मित आकृतियां शिल्पग्राम उत्सव के दौरान प्रमुख आकर्षण रहेंगे। आगंतुक इन आकृतियों के साथ सेल्फी भी ले पाएंगे। इस मूर्तिकला शिविर की खासियत यह है कि इसमें पब्लिक आर्ट से जुड़े विषयों को पत्थरों पर उकेरा जाएगा। उदयपुर के मार्बल और ग्रेनाइट, जैसलमेर के येलो और ब्लैक स्टोन पत्थर इस्तेमाल किए जा रहे है। इस मूर्तिकला शिविर में राजस्थान के नीमा राम, रोकेश कुमार सिंह, गुजरात के संगम वानखेड़े, तान्या शर्मा, प्रेम कुमार वैश्य (डेविड) तथा अलय मिस्त्री भाग ले रहे है। सभी कलाकार एक माह तक शिल्पग्राम में रहकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर केन्द्र के उपनिदेशक (कार्यक्रम) पवन अमरावत, सहायक निदेशक (वित्त एवं लेखा) दुर्गेश चांदवानी, अधीक्षण अभियंता सी.एल. सालवी, कार्यक्रम अधिशाषी हेमंत मेहता, राकेश मेहता सहित सिद्धांत भटनागर, उदय आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल औदिच्य ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.