उदयपुर, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक ‘‘स्वच्छोत्सव - स्वच्छ भारत मिशन की एक पहल’’ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता लक्षित इकाई में चयनित शिल्पग्राम परिसर की साफ-सफाई गुरूवार को की गई।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि इसमें केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शिल्पग्राम परिसर में चौपाल ढाबा एवं टू व्हीलर पार्किंग एरिया की साफ-सफाई की गई। इसमें केन्द्र के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, शिल्पकारों एवं कलाकारों ने भाग लिया।