उदयपुर, 1लोणावला महाराष्ट्र में आयोजित ऑल इंडिया नौसैनिक कैम्प-2025 में राजस्थान निदेशक ने शानदार प्रदर्शन किया।
1 राज नेवल यूनिट एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने बताया कि 1 से 12 सितम्बर तक आयोजित कैम्प में देशभर के 17 निदेशालयों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। राजस्थान निदेशालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए कुल मिलाकर 8वाँ स्थान प्राप्त किया। टीम ने शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान तथा गर्ल्स बोट पुलिंग इवेंट में तीसरा स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया। विशेष उल्लेखनीय उपलब्धि में 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर की कैडेट आविषी पालीवाल ने हेल्थ एंड हाइजीन प्रतियोगिता में रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि ने राजस्थान निदेशालय के प्रदर्शन को और भी उल्लेखनीय बना दिया। राजस्थान की इस टीम में कुल 36 कैडेट्स शामिल थे, जिनका चयन कर्नल एन.के. भगसरा, सेना मेडल, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय उदयपुर की देखरेख में हुआ। वहीं पीएम श्री फतेह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर के थर्ड ऑफिसर गौरव राज गुर्जर ने इस दल का नेतृत्व कंटिन्जेंट कमांडर के रूप में किया।