17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में “सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है इसी के क्रम में गुरूवार को राजकीय संग्रहालय आहड़ उदयपुर में विकसित भारत 2047 के विजन पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मोहनलाल सुखाड़िया विश्वद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रतिभा एवं दृश्य कला संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपिका माली मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मण्डल की भूमिका में रहे। प्रतियोगिता में संजीता प्रथम, देवराज द्वितीय, दिव्यांगना एवं अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।