उदयपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जोगी तालाब, (सविना) उदयपुर व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, वल्लभनगर में नव प्रवेशित प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) के विद्यार्थियों के लिए “स्टूडेन्ट इंडक्शन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सी.एस. टाक द्वारा किया गया। उन्होने विद्यार्थियो को नई शैक्षणिक यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक दृश्टिकोण ही सफलता की कुंजी है। इंडक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत चार्ट निर्माण, कविता पाठ, निबंध लेखन, विज्ञान एवं गणित प्रश्नोतरी, विशेषज्ञ व्याख्यान जैसी रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ-साथ विभागीय प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं एवं महाविद्यालय परिसर भ्रमण का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्तियो, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेट अवसरों, औद्योगिक भ्रमण, खेलकूद गतिविधियों व अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।