मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक को मिला संबल

( 679 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Sep, 25 08:09

गाय की मृत्यु पर मिला 40 हजार का बीमा क्लेम, राशि खाते में जमा

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पशुपालक को मिला संबल



 पशुपालकों को संबल देने की मंशा से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना पशुपालकों के लिए विकट परिस्थिति में बड़ा संबल साबित हो रही हैं। जिले के बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत लखावली की एक पशुपालक महिला को गाय की मृत्यु पर योजना के तहत महज ढाई माह में 40 हजार रूपए का बीमा क्लेम प्राप्त हुआ। राशि पशुपालक के खाते में जमा भी हो चुकी है।

बड़गांव उपखण्ड अधिकारी डॉ लतिका पालीवाल ने बताया कि ब्लॉकपशुपालन विभाग बड़गांव अंतर्गत लखावली पशु चिकित्सालय के डॉ रंजीत जावले ने जोशियां की बावड़ी लखावली निवासी श्रीमती विजयलक्ष्मी फतेह लाल जोशी को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की जानकारी दी। इस पर महिला ने जन आधार कार्ड से मुख्यमंत्री मंगल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी गाय का बीमा करवाया। गत 27 जून को विजय लक्ष्मी की गाय की मृत्यु हो गई। इस पर उनका क्लेम फॉर्म पूर्ण कर सर्वे एजेंसी एवं राज बीमा प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही त्वरित गति से निस्तारित की गई। हाल ही पशुपालक के खाते में 40 हजार रूपए का भुगतान प्राप्त हो गया है।
ब्लॉक पशु चिकित्साधिकारी डॉ दत्तात्रेय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के द्वारा देश में सर्वप्रथम पशुपालकों के लिए योजना चालू की गई है जिसमें एक जन आधार कार्ड पर दो दुधारू पशुओं का बीमा निशुल्क प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम भी सरकार जमा कराती है एवं क्लेम पर गाय की मृत्यु होने पर अधिकतम 40 हजार का भुगतान संबंधित पशुपालक के बचत खाते में प्राप्त होता है। पिछले वर्ष 21 लाख पशुओं का बीमा कराया गया था इस वर्ष में इसका लक्ष्य दोगुना कर 42 लाख पशुओं का बीमा का लक्ष्य रखा गया है जिनका पंजीकरण 1 अक्टूबर से शुरू होगा। अधिक से अधिक संख्या में उक्त योजना का लाभ लेकर अपने पशुओं का बीमा कर सुनिश्चित करें एवं किसी अनहोनी घटना पर उनके खाते में राज्य सरकार की ओर से क्लेम राशि जमा की जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.