अणुव्रत विश्व भारती, कोबा, अहमदाबाद मे आयोजित त्रिदिवसीय लेखक सम्मेलन में डॉ. कृष्णा कुमारी की निबन्ध-कृति "बात बात ख़ुश्बूदार'' का लोकार्पण एक भव्य समारोह में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्रीमान पी. के. लहरी साहब (आई. ए. एस.), पूर्व मुख्य सचिव, गुजरात रहे। अध्यक्षता, अविनाश नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष, अणुव्रत विश्व भारती ने अंजाम दी तथा विशिष्ट अतिथि जिनेन्द्र कुमार कोठारी (संयोजक, अणुव्रत लेखक मंच), सन्तोष सुराणा, सम्पादक, नूतन भाषा सेतु पत्रिका (अहमदाबाद) रहे।
मुनि श्री डॉ मदन कुमार ने अपने अनौपचारिक वार्तालाप में कहा कि 'बात-बात खुश्बूदार' सुन्दर-पठनीय पुस्तक है जो संस्कार निर्माण, मानवता का सन्देश, नैतिक मूल्यों की सम्वाहक, स्वस्थ-सुन्दर समाज निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली है, ऐसी पुस्तकों वर्तमान परिस्थितियों में महती आवश्यकता है। डॉ. कुसुम लूनिया एवं कैलाश बोराणा उपाध्यक्ष, अणुव्रत विश्व भारती, मनोज सिंघवी महामन्त्री, अणुव्रत विश्व भारती की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थित रही।
अणुव्रत लेखक सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में संयोजक श्रीमान जिनेन्द्र कुमार कोठारी जी की अथक साधना, समर्पण विशेष उल्लेखनीय रहा । सभी साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कृष्णा कुमारी को हार्दिक शुभकामनायें, एवं बधाई दी।
कार्यक्रम अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के सान्निध्य व मुनिश्री मनन कुमार जी के मार्गदर्शन में सुसम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रकाश तातेड़ साहब, सह सम्पादक, 'बच्चों का देश' पत्रिका ने किया । उल्लेखनीय है कि कृष्णा कुमारी की चौदह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अन्त में डॉ. कृष्णा कुमारी ने सभी उपस्थित विद्व जनों के प्रति आभार प्रकट किया।