पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ उदयपुर में मनाया मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह

( 454 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Oct, 25 14:10

पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ उदयपुर में मनाया मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह


उदयपुर : पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, उदयपुर के मनोचिकित्सा विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम “सेवाओं तक पहुंच–आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” पर आधारित मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें डॉ. सुरेश गोयल (डीन),  डॉ. प्रवीन खैरकर (विभागाध्यक्ष - मनोचिकित्सा), डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. हरीश माथुर और डॉ. एस.एन. झाधव उपस्थित थे ।
इस अवसर पर रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण और कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य आपदाओं और आपात स्थितियों के समय मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के महत्व को रेखांकित करना था। फैकल्टी और छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर रचनात्मकता और जागरूकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डॉ. दिव्या चड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. सज्जन, डॉ. अदिति, डॉ. नील, डॉ. अर्चिष, डॉ. प्रियंका और डॉ. मनीष ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन सूचनाप्रद, जागरूकता बढ़ाने वाला और उत्साह से भरपूर रहा, जिसने कठिन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता और सुलभता के महत्व पर प्रकाश डाला।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.