संगम ग्रुप में दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

( 533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 25 02:10

सभी की मेहनत, समर्पण और टीम भावना ने संगम ग्रुप को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है- रामपाल सोनी|

संगम ग्रुप में दीपावली स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

भीलवाड़ा। संगम ग्रुप में दीपों की जगमगाहट और उत्साहपूर्ण  वातावरण में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुई। 

सीएचआरओ मनीष स्वामी के द्वारा  वर्षभर की उपलब्धियों ,नए  परिवर्तन,पहल,नई दिशा का उत्साहपूर्वक उल्लेख किया। वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अलग अलग श्रेणी में एंप्लॉई ऑफ द ईयर, सेल्सपर्सन ऑफ द ईयर,लीडर ऑफ द ईयर चेयरमैन अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संगम ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ एस एन मोदानी द्वारा एंप्लॉई ऑफ द ईयर के रूप में राजेश सिंह, महावीर प्रसाद रैगर, मुकेश नाथ योगी, हेमंत सेठी, अभय कोठारी, वीरेंद्र शाक्य, यश राज बाटू,चंद्र प्रकाश तथा सेल्सपर्सन ऑफ द ईयर में हिमांशु त्रिपाठी, अंकित कुमार तोशनीवाल, कपिल बाहेती, विष्णु जोशी और सविरल चौधरी को सम्मानित किया गया।चेयरमैन श्री रामपाल सोनी द्वारा लीडर ऑफ द ईयर का पुरस्कार विकास जैन को प्रदान किया गया।कार्यक्रम में चेयरमैन श्री रामपाल सोनी ने इस अवसर पर टीम वर्क के साथ कार्य करके आगे बढ़ने का संदेश के साथ दीवाली की शुभकामनाएं दी। संगम समूह प्रबंधन टीम से मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग सोनी,एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीके सोडाणी, सीईओ यार्न डेनिम प्रणल मोदानी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर रहने का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन सीएचआरओ मनीष स्वामी , पीआरओ डा राजकुमार जैन ने किया। रंगारंग आतिशबाजी ,मधुर संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.