सोजतिया ज्वैलर्स पर गुरू पुष्य नक्षत्र पर उमड़ी भीड़

( 2833 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Oct, 25 17:10

सोजतिया ज्वैलर्स पर गुरू पुष्य नक्षत्र पर उमड़ी भीड़

 

उदयपुर। सोजतिया ज्वैलर्स पर आज गुरू पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही।

 


सोजतिया ज्वैलर्स के संस्थापक प्रो.रणजीतसिंह सोजतिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष में सोने-चंादी के भावों में काफी तेजी होने के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। उन्होंने बताया कि ग्राहकों ने लाईटवैट की ज्वैलरी को काफी पसन्द किया। आज प्रातःसे ही ग्राहकों की भीड़ आने लगी। दोपहर तक तो शोरूम में ग्राहकों की काफी भीड़ हो गयी। इस कारण ग्राहकों को अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ा।
उन्हांेने बताया कि सोजतिया ज्र्वलर्स पर खरीदे गये सोने की ज्वैलरी के बराबर चंादी का निःशुल्क सिक्का देने की स्कीम ने भी ग्राहकों का ध्यान इस ओर खींचा। रिजनेबल मेकिंग चार्जेज व कम वजन में अधिक फैलावट की डिजाईनों ने ग्राहकों को प्रभावित किया। आयकन आॅफ द ज्वैलरी इन्डस्ट्रीज अवार्ड से सम्मानित सोजतिया ज्वैलर्स के वर्कशाॅप में जड़ाव पोलकी की बेहतरीन डिजाईनों का निर्माण किया गया जिन्हें ग्राहकों ने हाथों हाथ पसन्द किया। आयकन आॅफ द ज्वैलरी इन्डस्ट्रीज अवार्ड ज्वैलरी उद्योग में सोजतिया ज्वैलरी के अद्वितीय योगदान के लिये दिया गया।
आज काफी मात्रा में ग्राहकों ने सोने के सिक्के तथा सोजतिया मार्का के चंादी के 99.9 प्रतिशत वाले सिक्के खरीदे। कई ग्राहकों ने विनियोग के लिये सोने चंादी की खरीददारी की। सेाने  व चंादी के भावों में बेतहाशा वृद्धि हुई है लेकिन ग्राहक अब मान चुके है कि यह वद्धि आगे भी रहेगी इसलिये निकट भविष्य की शादियों की खरीदारी कर रहे है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.