केक काटकर मनाया ’वर्ल्ड एनेस्थिसिया डे’

( 553 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Oct, 25 11:10

केक काटकर मनाया ’वर्ल्ड एनेस्थिसिया डे’

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आज वर्ल्ड एनेस्थिसिया डे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न विभाग के चिकित्सकों, रेजिडेंट डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।
इस अवसर पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं एनेस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रकाश औदिच्य द्वारा केक काटकर सभी उपस्थित चिकित्सकों को एनेस्थिसिया दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और उनके योगदान की सराहना की गई।
इस मौके पर चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि  एनेस्थेसिया चिकित्सा जगत का एक ऐसा आधार स्तंभ है जो सर्जरी को संभव बनाता है। एक सफल सर्जरी के पीछे एनेस्थेटिस्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, लेकिन यह भूमिका अक्सर पर्दे के पीछे रह जाती है। हमें गर्व है कि हमारे संस्थान में इतना सशक्त और दक्ष एनेस्थिसिया विभाग कार्यरत है।
इस दौरान एनेस्थिसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रकाश औदिच्य ने कहा कि 16 अक्टूबर 1846 को पहली बार एनेस्थिसिया का सार्वजनिक उपयोग किया गया था, जिसने चिकित्सा इतिहास को एक नई दिशा दी। हम उसी दिन की स्मृति में यह दिवस मनाते हैं। आज निश्चेतना विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि जटिल से जटिल सर्जरी भी बिना दर्द के संभव हो गई है।
उन्होंने विभाग के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम वर्क, निरंतर अनुसंधान और आधुनिक तकनीक के उपयोग से मरीजों को सुरक्षित और कुशल चिकित्सा सेवा देना हमारा लक्ष्य है।
इस अवसर एनेस्थिसिया विभाग के सभी चिकित्सक,सर्जन एवं अन्य विभागो के चिकित्सक भी मौजूद रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.