शहर की युवा कलाकार नैना सोमानी के छापाचित्र "फिश लाइट डिनर" को 34वीं रवि जैन मेमोरियल फाउंडेशन अवॉर्ड्स, न्यू दिल्ली” की और से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त है। धूमिमल गैलरी में प्रदर्शित की गई इस प्रदर्शनी में वुडकट तकनीक में बनाए गए दो छापा चित्र 'फिश लाइट डिनर” एवं “लक्ज़री नेवर डाइज़, एपैरेंटली” को प्रदर्शित किया गया गया। 39* 32 इंच एवं 45*29 इंच में बने यह छापा चित्र को 10-11 रंगों की लेयर में बनाए गए है। यह प्रदर्शनी 29 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक प्रदर्शित रही। जिसमें नैना ने प्रिंटमेकिंग के प्रति गहरे प्रेम को दर्शाया है। मानव अस्तित्व को दर्शाते इन छापा चित्रों में अपने विचारों को उकेरा है।
इस प्रतियोगिता के लिए देश से 500 से अधिक कृतियां प्राप्त हुई थीं। धूमीमल गैलरी में प्रदर्शित 500 से अधिक कृतियों में से 5 युवा कलाकार का चयन हुआ जिसमे राजस्थान से केवल उदयपुर की नैना को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवॉर्ड के लिए, नैना को सम्मानस्वरूप नकद राशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । नैना की कृतियां पूर्व में भी ललित कला अकादमी, AIFACS अमृतसर आदि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई है।