ई-सत्यापन योजना पर आउटरीच कार्यकम का आयोजन

( 1767 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Oct, 25 06:10

ई-सत्यापन योजना पर आउटरीच कार्यकम का आयोजन

उदयपुर। आयकर निदेशक, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (आई. एंड.सी.आई) राजस्थान के निर्देशानुसार सहायक आयकर निदेशक एल.एन. मीना, व आयकर अधिकारी कार्यालय आई.एड.सी.आई. उदयपुर अनिल भम्मानी द्वारा गुरूवार को अपराह्न 4 बजे उदयपुर में दी उदयपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रतापनगर स्थित प्रधान कार्यालय में एक आउचरीच कार्यकम का आयोजन किया गया।
इस कार्यकम में आयकर विभाग की आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण कार्यालय, उदयपुर के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित उपरोक्त बैंक के विभिन्न ब्रांच अधिकारियों को ई-सत्यापन योजना 2021, एस.एफ.टी. फाइलिंग, अपडेटेट आयकर विवरणी के बारे में जारी में जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने बैंक अधिकारियों से निवेदन किया कि वे करदाताओं के बैंकिग वित्तीय लेनदेन की एस.एफ.टी फाइलिंग की सही जानकारी विभाग को नियत तिथि तक दाखिल करना सुनिश्चत करें। इस कार्यकम में उदयपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की प्रबन्ध निदेशक मेहजबीन बानो, मुख्य प्रबन्धक के. एल शर्मा, व राजीव कुमार, वीर सिंह आयकर निरीक्षक उदयपुर, निखिल मेहता और सी.ए पंकज जैन उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.