गीतांजली हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल आयोजित

( 1999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Oct, 25 16:10

गीतांजली हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल आयोजित

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अग्निशमन विभाग, नगर निगम उदयपुर के सहयोग से फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवं मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य हॉस्पिटल परिसर में आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना था। कार्यक्रम में फायर सेफ्टी अधिकारियों ने हॉस्पिटल स्टाफ को आग लगने की स्थिति में तुरंत उठाए जाने वाले कदमों, सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग तथा रोगियों और स्टाफ की सुरक्षित निकासी के तरीकों की जानकारी दी।

इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस प्रेसिडेंट संदीप कुणावत,गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ ऋषि कपूर, गीतांजली हॉस्पिटल के जीएम ऑपरेशन अमित बंसल, सीएसओ चक्रपाल सिंह ने बताया कि नियमित अंतराल पर ऐसे अभ्यास से न केवल सुरक्षा स्तर बढ़ता है बल्कि स्टाफ की सतर्कता और तत्परता भी सुनिश्चित होती है।

हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि है और भविष्य में भी ऐसे सुरक्षा प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.