उदयपुर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के नए कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने रविवार 19 अक्टूबर 2025 को अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि नीतियों का सुचारू क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत अभियान की दिशा में क्षेत्र के जनजातीय समाज का आर्थिक और शैक्षणिक विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। डॉ. सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग, पारंपरिक ज्ञान संपदा, वैज्ञानिक सोच और नवाचार के साथ विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास और सभी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे। डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय की फैकल्टी और सह शैक्षणिक कार्मिकों से सक्रिय भूमिका निभाते हुए आपसी समन्वय और समर्पण की भावना से कार्य करने का आवाहन किया।
दीपावली के शुभ अवसर पर नवनियुक्त कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा एवं विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन और शिक्षा से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी उच्च अधिकारी, निदेशक, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, फैकल्टी, पेंशनर वेलफेयर कार्यकारिणी सदस्य, कर्मचारी कल्याण समिति के अधिकारी और शुभचिंतक उपस्थित रहे और उन्हें कार्यभार संभाले के शुभ अवसर पर बधाई दी। कुलगुरु डॉ प्रताप सिंह ने भी दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश के किसान भाइयों और विश्वविद्यालय परिवार को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।