वात्सल्य सेवा समिति द्वारा मिठाई वितरण

( 823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 25 06:10

वात्सल्य सेवा समिति द्वारा मिठाई वितरण

उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा शिवाजी नगर स्थित बस्ती में मिठाई वितरित कर दीपोत्सव मनाया गया।
अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि दीपावली उत्सव आपसी प्रेम भाईचारे को बढ़ाता है। दीपावली का त्योहार अंधकार को दूर कर प्रकाश करता है। जीवन में अहंकार को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। समाज में अंतिम छोर पर खड़े सभी लोगों को प्रथम पंक्ति में लाना है।
मिठाई वितरण के अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री सुनील व्यास, दिनेश भट्ट, धीरेंद्र सचान, मदन लाल अग्रवाल, धीरू गुजराती, गोपाल कनेरिया, राजेश अग्रवाल, धारेंद्र सालगिया, हेमंत सिसोदिया, राकेश मुंद्रडा, सत्यनारायण मोची, महेश भावसार, किरण नागोरी, विमल अग्रवाल, कमल कुमार शर्मा, सुधा अग्रवाल, संगीता माली, मनी बेन पटेल, नीलम शर्मा, मंजू मुंदडा, सोनल नागदा, पूनम घारु, यशवंत पालीवाल, रमेश तायलिया, जगदीप मंगल, सुशील मेड़तिया, ओम प्रकाश स्वर्णकार सहित विभिन्न समिति सदस्य उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.