एक बार फिर लहराया JSG कुटुंब परिवार का परचम

( 3709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 25 07:10

एक बार फिर लहराया JSG कुटुंब परिवार का परचम

मेवाड़ी रीजन 80 के दशक की बॉलीवुड थीम  कार्यक्रम में JSG कुटुंब परिवार के माननीय *श्री विजय जी खुर्दिया एवं श्रीमती कीर्ति जी खुर्दिया ने अपनी शानदार प्रस्तुति से 500 कपल्स में से

“बेस्ट डांसर” एवं “बेस्ट एनर्जेटिक कपल” का खिताब जीतकर 10 ग्राम के चांदी सिक्के का पुरस्कार प्राप्त किया*।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर JSG कुटुंब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

साथ ही मेवाड़ रीजन प्रस्तावित JSG हाउस के लिए, JSG कुटुंब परिवार की ओर से डॉ. गजेंद्र  सामर एवं श्री प्रवीण नाहर द्वारा ₹25,000 की घोषणा की गई, 

हमारा विश्वास है कि कुटुंब परिवार भविष्य में भी इसी उत्साह और एकता के साथ मेवाड़ रिजन एवं कुटुम्ब के कार्यक्रमों में सहभागिता कर, अपना नाम पूरे मेवाड़ क्षेत्र में गौरव के साथ फैलाता रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.