आज दिनांक 28-10-2025 को निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त रविन्द्र यादव को बताया की वित्त विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना में दीपावली पर्व 2025 के उपलक्ष में नगर परिषद, श्रीगंगानगर में कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 पेटे बोनस राशि का भुगतान किया गया था । वर्तमान में लगभग 20-22 कर्मचारी ऐसे है जिन्हें आज तक उक्त बोनस का भुगतान नहीं हुआ है जबकि वे बोनस हेतु पात्र है। जिस से कर्मचारियों में रोष है शिष्टमंडल ने मांग की कि उक्त कर्मचारियों को बोनस राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जावे। शिष्टमंडल में निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि, जिला वाल्मीकि सभा के पूर्व अध्यक्ष बसंत सारवाण,आदि धर्म समाज प्रचारक अशोक सुमाली, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनील भाटिया उपस्थित रहे।