श्रीगंगानगर : अखिल भारतीय सफाई मजदूर यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि तथा जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष सेठी वाल्मीकि के नेतृत्व में शिष्टमण्डल ने बुधवार को नगर परिषद प्रशासक एवं एडीएम सुभाष कुमार व आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार फर्म श्री श्याम एसोसियेट्स को सफाई ठेका दिया गया तो सफाई व्यवस्था ठप्प कर हड़ताल धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी दी। शिष्टमण्डल में सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि, जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष सेठी वाल्मीकि, विजय लक्खा, मोनी वाल्मीकि, विकास लोट, करण टाक, करण भाटिया सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष उमेश वाल्मीकि व जिलाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने कहा कि नगर परिषद, श्रीगंगानगर द्वारा अनुबन्ध पर शहर में सफाई व्यवस्था करवाने हेतु टेण्डर संबंधी कार्यवाही की जा रही है। श्री श्याम एसोसियेट्स, जिन्द हरियाणा को उक्त कार्य का टेण्डर दिया जाकर कार्यादेश जारी किये जा रहे है। पूर्व में इस फर्म ने नगर परिषद, श्रीगंगानगर का सफाई ठेका लिया था तथा इस फर्म ने इस दौरान गरीब सफाई श्रमिकों को वेतन पूरा नहीं दिया और और इनके पी.एफ. के रूपये जमा नहीं करवाये जिस कारण सफाई श्रमिकों को काफी परेशानी हुई। इसके विरोध में नगर परिषद में धरना प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल की गई थी और सफाई यूनियन व सफाई कर्मचारियां ने सफाई व्यवस्था ठप्प की थी। वर्तमान में भी उक्त फर्म की ओर सफाई श्रमिकों का पी.एफ. बकाया है। फर्म श्री श्याम एसोसियेट्स को टेण्डर ना दिया जावे तथा इसको कार्यादेश जारी नहीं किये जावे, अगर ऐसा होता है तो यूनियन द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई व्यवस्था ठप्प कर हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी परिषद् प्रशासन की होगी।