लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर ज़िले में यूनिटी मार्च का होगा आगाज

( 1809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 25 10:10

31 अक्टूबर को जिलेभर में मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर ज़िले में यूनिटी मार्च का होगा आगाज

श्रीगंगानगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय पर 15 नवंबर 2025 को एवं 21 नवंबर 2025 को पदमपुर व करणपुर विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के विचारों के प्रति जागरूकता लाना है।
 अतिरिक्त ज़िला कलक्टर सर्तकता श्रीमती रीना की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं को तैयारियों व आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी विभाग और सामाजिक संस्थाएं मिलकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि एकता मार्च में 500 से अधिक युवा शामिल होंगे, जिसमें स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थी भाग लेंगे। यूनिटी मार्च से पूर्व सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित होंगी।
अतिरिक्त ज़िला कलक्टर ने उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दिशा निर्देश दिये। मेरा युवा भारत के उपनिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि समस्त कार्यक्रम माय भारत पोर्टल (www.mybharat.gov.in) के माध्यम से आयोजित हो रहे हैं, जिसमें की युवाओं के लिए सरदार@150 कार्यक्रम से संबंधित क्विज, निबंध प्रतियोगिता, पॉडकास्ट एवं राष्ट्रीय रील प्रतियोगिता पोर्टल पर आयोजित किए जा रहे है। युवा माय भारत पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है तथा राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकता है।
 बैठक में श्री ऋषभ जैन, श्री धीरज चावला, श्री हरीश मित्तल, श्री गिरजेशकांत, डॉ. अजय सिंगला, श्रीमति कविता सिहाग, श्रीमती सरोज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.