उदयपुर से सम्मेद शिखर तक ट्रेन चलाने की संभावना — डीआरएम ने दिए संकेत

( 2996 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 25 10:10

उदयपुर से सम्मेद शिखर तक ट्रेन चलाने की संभावना — डीआरएम ने दिए संकेत

उदयपुर : जैन समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर रेलवे विभाग अब गंभीर नजर आ रहा है। मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य जयेश चंपावत की पहल पर अजमेर मंडल के डीआरएम राजू भूतड़ा ने उदयपुर दौरे के दौरान संकेत दिए कि उदयपुर से जैन समाज के प्रमुख तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की संभावना तलाशी जा रही है।

डीआरएम भूतड़ा ने बताया कि वर्तमान में सियालदह तक चलने वाली ट्रेन के रूट का सर्वे कराया जाएगा, ताकि उसे सम्मेद शिखर होकर चलाने की संभावना पर कार्य किया जा सके।

उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण एवं अमृत संवाद कार्यक्रम के दौरान डीआरएम ने कहा कि विभाग यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सुधार की दिशा में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सदस्य जयेश चंपावत ने डीआरएम का स्वागत किया और उदयपुर की तीन प्रमुख मांगों से उन्हें अवगत कराया —

 उदयपुर से सम्मेद शिखर तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए।

 उदयपुर–हरिद्वार ट्रेन को दैनिक बनाया जाए।

 उदयपुर से मुंबई तक अहमदाबाद होकर सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ की जाए।

 

डीआरएम ने जानकारी दी कि आसावरा से अहमदाबाद स्टेशन तक की कनेक्टिविटी पूरी होते ही मुंबई तक की ट्रेन शुरू हो सकेगी। वहीं हरिद्वार स्टेशन की व्यस्तता के कारण उदयपुर–हरिद्वार ट्रेन को दैनिक बनाने में फिलहाल कुछ समय लग सकता है।

अमृत संवाद कार्यक्रम के दौरान डीआरएम ने आमजन से रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर सुझाव भी सुने और रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.