राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स गन्ना रजिस्ट्रेशन व अनुबंध पत्र 25 नवम्बर तक

( 313 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 25 10:10

श्रीगंगानगर। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स द्वारा गन्ना पिराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का अन्तिम सर्वे एवं गन्ना अनुबंध पत्र भरे जा रहे है। पूर्व की सूचना के क्रम में जिन किसानों के द्वारा अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है, वो किसान संबंधित गन्ना फिल्ड सुपरवाईजर से सम्पर्क करे अथवा गन्ना कार्यालय में आकर अपना गन्ना रजिस्ट्रेशन व अनुबंध पत्र 25 नवम्बर 2025 तक भरवा सकते हैं। यदि किसी किसान द्वारा गन्ना रजिस्ट्रेशन व अनुबंध पत्र 25 नवम्बर 2025 तक नहीं भरा गया तो गन्ना मांग पर्ची जारी करने में कठिनाई होगी।
महाप्रबन्धक श्री प्रदीप कुमार अरोडा ने बताया कि सभी गन्ना उत्पादक किसान विभाग में आकर अपना आधार कार्ड व जन अधार कार्ड आवश्यक रूप से कम्प्यूटर में ऑनलाईन फीड करवा लेवें, जिससे गन्ना ऑनलाईन मॉडूयल में दर्ज किया जा सके। गन्ना पिराई सत्र 2025-26 में मोढी गन्ने का बॉण्ड 150 क्वि. प्रति बीघे एवं बीजू गन्ने का बॉण्ड 200 क्वि. प्रति बीघे से किया जायेगा। गन्ना मांग पर्ची की वैधता 5 दिन होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.