विश्व लकवा दिवस पर पीएमसीएच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

( 685 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Oct, 25 11:10

इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

विश्व लकवा दिवस पर पीएमसीएच में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरों साइन्सेस में आज विश्व लकवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीसीएनएस के डॉयरेक्टर इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने लकवा (स्ट्रोक) से बचाव और इसके उपचार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लकवा (स्ट्रोक) एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है,जिसमें तुरन्त उपचार मरीज की जान और अपंगता दोनो ही बचा सकता है।  
डॉ.वाजपेयी ने कहा कि देश भर में लगभग बाइस लाख लोगों की हर साल लकवा (पैरालिसिस) होता है और जिसमें से तकरीबन सात लाख लोगों को बड़ी धमनियों में रुकावट की वजह से होता है, अगर चौबीस घंटे के अंदर अगर मैकेनिकल थ्रोम्बोक्टामी प्रोसीजर के द्वारा इन धमनियों  की रूकावट को खोल दिया जाए तो पैरालिसिस से बचा जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया का लाभ मुश्किल से हजार से पंद्रह सौ लोगों को हमारे देश में मिल पाता है।
उन्होने कहा कि स्ट्रोक के शुरुआती लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी है। अगर समय रहते इलाज किया जाए तो बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है। उच्च रक्तचाप,डायबिटीज और धूम्रपान जैसी जीवनशैली से जुड़ी समस्याएं स्ट्रोक का कारण बन सकती हैं। इसलिए इन समस्याओं को नियंत्रित करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना जरूरी है।
इस दौरान उन्होने स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ समाज में लोगों को इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही बताया कि स्ट्रोक के मरीजों के लिए समय पर इलाज के साथ-साथ सही फिजियोथेरेपी और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान भी बेहद महत्वपूर्ण होता है।
डॉ.वाजपेयी ने कहा हम सभी का कर्तव्य है कि हम स्ट्रोक के प्रति जागरूक रहें और इसके लक्षणों को पहचानकर समय रहते इलाज कराएं। इससे हम न केवल अपनी जान बचा सकते हैं, बल्कि अपने प्रियजनों की जिंदगी भी सुरक्षित कर सकते हैं। कार्यक्रम में पीएमसीएच के चिकित्सको,नर्सिंग स्टाफ एवं मरीजों के परिजनो ने भाग लिया।
गौरतलब है कि पीएमसीएच में लकवा के उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है, जो मरीजों को त्वरित और प्रभावी इलाज प्रदान करती है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.