धर्मयात्रा के दौरान अहमदाबाद में गुजरात के उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी जी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात

( 877 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Oct, 25 03:10

धर्मयात्रा के दौरान अहमदाबाद में गुजरात के उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी जी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात

जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गेनाइजेशन (जिसो) की धर्मयात्रा के दौरान अहमदाबाद में गुजरात के उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी जी से जिसो प्रतिनिधिमंडल ने सौहार्दपूर्ण मुलाकात की।

 

इस अवसर पर जिसो टीम ने श्री हर्ष संघवी जी को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक बधाई दी और उनका शाल, श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र के साथ सम्मान किया। उन्होंने भी इस स्नेह और आदर को हर्षपूर्वक स्वीकार किया।

 

इस विशेष मुलाकात में जिसो के फ़ाउंडर चेयरमैन श्री सुरेश पुनमिया, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री प्रशांत जवेरी, शासनप्रेमी श्री बकुलभाई जवेरी, महाराष्ट्र संयोजक श्री रमेश ओसवाल, तथा पारस टीवी चैनल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड श्री हिमांशु जैन की उपस्थिति रही।

 

बैठक के दौरान जैन एकता, सामाजिक समरसता, सेवा कार्यों के विस्तार, और जिसो डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से धर्म एवं समाजसेवा के प्रसार पर भी सार्थक चर्चा हुई।

 

यह मुलाकात धर्म, समाज, सेवा और डिजिटल युग के समन्वय का प्रेरक प्रतीक रही, जिसने जैन समाज की एकता, संगठन और सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.