गीतांजली डेंटल कॉलेज में गूंजा नशामुक्त भारत का संदेश

( 2038 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Oct, 25 08:10

गीतांजली डेंटल कॉलेज में गूंजा नशामुक्त भारत का संदेश

राजस्थान सरकार के “नशामुक्त भारत, खुशहाल भारत अभियान” के अंतर्गत जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग, गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर द्वारा 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विविध जनजागरण कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता लाना एवं एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की दिशा में कदम बढ़ाना रहा।

अभियान के तहत सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने "नशा न करने और दूसरों को भी न करने देने" की शपथ ली। कॉलेज परिसर में नशा विरोधी शैक्षणिक पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया जिससे छात्रों में जागरूकता का संचार हुआ।

साथ ही कॉलेज परिसर में एक मौन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने प्लेकार्ड्स और संदेशों के माध्यम से नशामुक्त जीवन का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञों द्वारा नशे के दुष्प्रभावों एवं नशा छोड़ने के उपायों पर शैक्षणिक व्याख्यान आयोजित किए गए, जिनसे विद्यार्थियों को सही दिशा में सोचने की प्रेरणा मिली।

जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग के इस प्रयास की सभी स्तरों पर सराहना की गई। संस्थान के प्राचार्य, डॉ. बालाजी मनोहर  ने विद्यार्थियों को नशामुक्त समाज निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की गतिविधियों में डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा, डॉ. तरुण माली एवं नितिन गोस्वामी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.