श्रीगंगानगर। निवर्तमान पार्षद बंटी वाल्मीकि ने नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव को अवगत करवाया कि वार्ड नं. 8 व 12 की एकल रोड़ जो कामरेड चौक, चांदी चौक के मोड़ से शुरू होकर रवि चौक तक जाती है। यह रोड़ 04 वार्डो से लगती हुई रोड़ है तथा बच्चों के स्कूल से जाने का रास्ता इस रोड़ से होकर गुजरता है। उक्त रोड़ पर लगभग 40-45 वर्षो पुराना एक बड़ा नाला है जो गंदे पानी की निकासी का मुख्य नाला है, बुरी तरह से जर्जर हो चुका है। चैम्बर के फेरोकवर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये है इससे आमजन को इस रोड़ से पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों का भी इस रोड़ पर निकलना मुश्किल हो गया है। बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। बंटी वाल्मीकि द्वारा उक्त नाले और चैम्बर्स की मरम्मत करवाकर दुरस्त करवाने हेतु मांग रखी। आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव द्वारा उक्त कार्य शीघ्र अतिशीघ्र करवाने हेतु आश्वासन दिया।