स्वच्छता और जल संरक्षण पर दीपावली मिलन समारोह

( 969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 25 08:11

स्वच्छता और जल संरक्षण पर दीपावली मिलन समारोह

दीपावली मिलन 

स्वच्छता, जल संरक्षण करें, के के गुप्ता

भारत विकास परिषद सुभाष का का दीपावली मिलन कार्यक्रम तुलसी निकेतन विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया।

दीप प्रज्वलन कर गीत श्रीमती मंजू सनाढ्य, कविता श्याम जी मतवाल, एवं राष्ट्रीय गीत ,हम करें राष्ट्र आराधन ,का सामूहिक वाचन डॉक्टर पी सी जैन ने तथा जोक्स अशोक जी धूपिया ने सुनाई।

शाखा सचिव शोभा लाल जी दशोरा ने इस वर्ष में अभी तक किए गए कार्यक्रमों का विस्तृत वर्णन सुनाया तथा सभी सदस्यों से आगे भी अपना अपना सक्रिय सहयोग देने का निवेदन किया।

वित्त सचिव निर्भय बाबेल खर्च का संक्षिप्त विवरण दिया।

प्रांतीय संयोजक ऋषभ जी जैन ने पञ्च प्रण , सामाजिक समरसता , कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी का प्रयोग, नागरिक कर्तव्य एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी सदस्यों से  सहयोग देने का आग्रह किया।

मुख्य अतिथि श्रीमान के के गुप्ता ने जो देश के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर है उन्होंने सभी से पूछा कि हमने दीपावली की सफाई अपने-अपने घरों की तो की है परंतु क्या घर के बाहर की सड़क की स्वच्छता का भी ध्यान किया क्या? उन्होंने कहा कि हमारी नालियां और सड़क भी स्वच्छ रहनी चाहिए तभी हम मलेरिया, डेंगू, डायरिया ,टाइफाइड इत्यादि बीमारियों से दूर रहेंगे और हमारी जीने की औसत आयु भी बढ़ सकेगी।

अपने जल _गुरु डॉ पी सी जैन को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर डूंगरपुर नगर पालिका देश और प्रदेश की एकमात्र नगर पालिका बनी जिसने सभी जल संरक्षण करने वाले भवन मालिकों को पूर्ण आर्थिक सहयोग दिया जिसकी वजह से डूंगरपुर का जलस्तर बढ़ गया।

प्लास्टिक को गंभीर पर्यावरण का दुश्मन मानते हुए उन्होंने कहा कि इसके हेतु मैं सभी तरह का सहयोग देने को तैयार हूं ताकि हम उदयपुर को प्लास्टिक मुक्त शायर बन सके।

क्षेत्रीय महिला सम्मेलन में आर्थिक सहयोग देने के लिए श्रीमती सरला बांठिया एवं श्री सुशील जी बांठिया का स्वागत किया गया।

क्षेत्रीय महिला सम्मेलन में डॉक्टर पीसी जैन द्वारा निर्देशित नाटिका "जल संचय" में भाग लेने वाली महिला सदस्यों का भी ऊपर ना ओठाकर स्वागत किया गया।

श्री कमलेश पोकरना एवं एडवोकेट श्वेता पोकरना के नए सदस्य बनने पर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती मंजू जैन एवं भजनलाल जी गोयल ने की।

दीपावली मिलन के कार्यक्रम का मंच संचालन बहुत ही रोचक रूप से श्री भूपेश खमेसरा ने किया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.