755 वीं श्री नामदेव जयन्ति एवं श्री प्रभुश्याम जी अन्नकूट महोत्सव

( 1010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 25 13:11

755 वीं श्री नामदेव जयन्ति एवं श्री प्रभुश्याम जी अन्नकूट महोत्सव

उदयपुर  दिनांक 02-11-2025 रविवार को उदयपुर स्थित स्थानीय समोरबाग के सामने स्थित श्री प्रभुश्यामजी मन्दिर पर श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य श्री नामदेवजी महाराज की 755वीं जयन्ति हर्षो उल्लास के साथ मनाई गई । प्रातः 11 बजे से बच्चों के खेलकूद एवं महिलाओं की चेयर रेस आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश वर्मा एवं निरजा बुला ने किया। सर्वप्रथम श्री नामदेव जी महाराज को तिलक, दिपक प्रज्जवलित कर माला धारण कराई गई। कैलाश बुला एवं ओमप्रकाश वर्मा ने श्री नामदेव जी महाराज के वृतान्त साझा किये । कार्यक्रम में मंच पर भेरूलाल, विष्णु नेहरिया, विनोद पोखरा, अध्यक्ष पुरूषोत्तम भाटिया अध्यक्ष, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष राजेश वर्मा मंच पर पदासीन रहे। मुख्य अतिथि सुनिल टेलर विराजमान थे। सभी का संजना छापरवाल एवं कृतिका ने सभी गुलाब का फुल भेंट कर स्वागत किया और समाज के पधारे सभी समाजबन्धुओं को भी फुल भेंट किया। विजेताओं को मेडल प्रदान किये । कार्यक्रम के अन्त में श्री नामदेवजी एवं श्री प्रभुश्याम जी की आरती की गई और श्री प्रभुश्याम जी को अन्नकुट धराया गया । अशोक छापरवाल-समाज सचिव, हिमांशु बाटु, युवा अध्यक्ष दिव्य बुला एवं नरेन्द्र छापरवाल सहित पदाधिकारीगण उपस्थित थे । अन्त में सभी समाज बन्धुओं ने अन्नकुट भोजन प्रसादी ग्रहण की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.