आरसीए पूर्व छात्र परिषद का 24 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 16 को उदयपुर में

( 435 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 25 13:11

उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद का 24 वां राष्ट्रीय सम्मेलन महाविद्यालय परिसर में 16 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।
पूर्व छात्र संध के प्रवक्ता एवं संध के संयुक्त सचिव डाॅ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि आयोजन हेतु आज संघ के संरक्षक एचं आरसीए के अधिष्ठाता डाॅ. मनोज महला की अध्यक्षता मे ंबैठक हुई। जिसमें संघ के पदाधिकारी सचिव डाॅ. जगदीशलाल चैधरी,संयुक्त सचिव डाॅ. दीपंाकर चक्रवर्ती,कार्यकारिणी सदस्य,महेन्द्र यादव,डाॅ. सुनील खण्डेलवाल,डाॅ. छोटू लाल मीणा,डाॅ. अनिल व्यास,डाॅ.एन.एस. डोडिया,आदि मौजूद थे।
डाॅ. चक्रवर्ती ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सम्मेलन की थीम भाया में कृषि व्यवसाय का विकास एवं वृद्धि होगा। सम्मेलन में कृषि एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व छात्रों को नगद राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नईदिल्ली के महानिदेशक डाॅ. मणिलाल जाट होंगे। विशिष्ठ अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरू डाॅ. प्रतापसिंह होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में डाॅ. नरेन्द्रसिंह बारहठ मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता डाॅ. मनोज महला करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.