खेरवाड़ा में 7 नवंबर को होगा विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन’

( 508 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Nov, 25 13:11


उदयपुर। खेरवाड़ा कस्बे के संयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा 7 नवंबर शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में महासंघ पदाधिकारीयो की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। महासंघ सरक्षक पारस जैन ने बताया कि व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अमित कलाल के जन्मदिन के अवसर पर 7 नवंबर को सायं 7.30 बजे कस्बे के नए बस स्टैंड परिसर में इस विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के ख्यातनाम  कवि बलवंत जैन बल्लू के संयोजन में देश भर के विख्यात कवि जिसमें वीर रस, हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार रस के कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। बैठक में महासंघ के उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, नरेंद्र पंचोली एवं गुणवंत फढ़िया, मंत्री मुकेश कलाल एवं गणेश लाल कलाल, कोषाध्यक्ष हसमुख जैन, संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, सह संगठन मंत्री सुनील राजपुरोहित, प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन, प्रचार प्रसार मंत्री जयंतीलाल सुथार, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद जैन एवं मंत्री अजय वाधवानी, मनिहारी कंगन व्यापार संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन, मोबाइल व्यापार संघ के  महामंत्री नरेश कलाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश पंचोली सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन नरेंद्र पंचोली ने किया तथा आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.