पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में नए आईसीयू ब्लॉक का उद्घाटन

( 680 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 03:11

पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में नए आईसीयू ब्लॉक का उद्घाटन

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला में आज एक नए अत्याधुनिक आईसीयू ब्लॉक का पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल,ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,डॉ.कमलेश भट्ट,डॉ.चेतन गोयल ने उद्घाटन किया गया।
नई आईसीयू की स्थापना के साथ ही अस्पताल में रोगियों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 16 बेड्स से सुसज्जित यह आईसीयू ब्लॉक अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है और इसे विशेष रूप से गंभीर मरीजों के उपचार के लिए डिजाइन किया गया है। इस ब्लॉक में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम उपलब्ध रहेगी।
उद्घाटन के इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इस नए आईसीयू ब्लॉक के शुभारंभ से हम अपने मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधाएं देने में सक्षम होंगे।
उद्घाटन के इस अवसर पर ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने कहा हमारा अस्पताल लगातार प्रौद्योगिकी और चिकित्सा सेवाओं में नवाचार करता रहता है। इस नए आईसीयू के शुरू होने से हम और भी ज्यादा गंभीर मरीजों को ठीक से उपचार देने में सक्षम होंगे।
डॉ.कमलेश भट्ट ने बताया कि यह आईसीयू केवल एक भव्य इमारत नहीं, बल्कि मरीजों के जीवन की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उच्च तकनीकी उपकरणों और योग्य चिकित्सा टीम की मदद से हम गंभीर स्थिति में आए मरीजों का बेहतर इलाज कर सकेंगे।
क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ.चेतन गोयल ने कहा हमने आईसीयू के हर बेड को व्यक्तिगत और प्रभावी देखभाल सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया है। मरीजों को हर प्रकार की सहायता और उपचार मिल सके, यही हमारी प्राथमिकता है।
उद्घाटन के इस मौके पर पीएमसीएच के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मेडिकल स्टाफ और अन्य सम्मानित अतिथिगण भी उपस्थित थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.