उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि ने गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में छाबड़ा निवास पर रहरास साहिब का पथ करवाया।
संरक्षक डाॅ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह कृष्णावत, सचिव मोहित राजानी, वैशाली मोटवानी (सार्जेंट एट आर्म्स) सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।