जीवन विज्ञान प्रशिक्षण के साथ तीन दिवसीय महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस समारोह सम्पन्न

( 557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 13:11

जीवन विज्ञान प्रशिक्षण के साथ तीन दिवसीय महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस समारोह सम्पन्न


उदयपुर। अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसका समापन जीवन विज्ञान प्रशिक्षण का आयोजन सेक्टर 11 स्थित श्री जवाहर जैन शिक्षण संस्थान में किया गया। विद्यालय के प्रांगण में गीत के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की।
अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने अणुव्रत की जानकारी देते हुए बताया कि अणुव्रत का प्रायोगिक प्रशिक्षण ही जीवन विज्ञान और प्रेक्षा ध्यान आचार्य महाप्रज्ञ का समाज को बहुत बड़ी महत्वपूर्ण देन है। प्रेक्षा ध्यान आज के इस तनावपूर्ण वातावरण मे सभी शारीरिक मानसिक भावनात्मक आधी व्याधि उपाधि बीमारियों में काफी उपयोगी साबित हुआ है। इसके निवारण के लिए आचार्य महाप्रज्ञ ने प्रेक्षा ध्यान की खोज की। उन्होंने 13 वर्षों तक गहन अध्ययन कर प्रेक्षा ध्यान का आगाज किया। आचार्य महाप्रज्ञ की समाज को यह एक मौलिक देन है।  
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर जीवन विज्ञान प्रभारी चंद्र प्रकाश पोरवाल ने विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रयोग द्वारा भविष्य तय कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर विद्यालय के प्रधान ने कहा कि आप हमारे विद्यालय में प्रतिदिन 30 मिनट के प्रयोग करवानें की व्यवस्था करंे ताकि बच्चों को हम लाभान्वित कर सकें। जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका मार्गदर्शन मिले। संस्थान के सभी अध्यापकों ने भी इन प्रयोग को किया  एवं प्रयोग द्वारा महसूस कर इसे भविष्य में अपनी दिनचर्या में उपयोग लेने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.