श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

( 693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 13:11

श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का हुआ भव्य आयोजन


उदयपुर। सूरजपोल दादाबाड़ी स्थित वासूपूज्य मंदिर में पंचान्हिका महोत्सव के चैथे दिन मंगलवार को साध्वीवीरलप्रभाश्री म.सा.,साध्वी विपुल प्रभाश्री म.सा एवं साध्वी कृतार्थ प्रभाश्री म.सा. की निश्रा में श्री शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का भव्य आयोजन पूर्ण भक्ति भाव के साथ हुआ। इसके साथ ही दादा गुरु का महा पूजन कर उनकी खूब भक्ति भाव के साथ वन्दना की एवं सामूहिक प्रार्थना हुई।
अध्यक्ष राज लोढ़ा एवं सचिव दलपत दोशी ने बताया कि बुधवार प्रातः शत्रुंजय भाव यात्रा एवं चातुर्मास परिवर्तन का भव्य आयोजन हुआ। प्रातः दादा गुरु देव का महा पूजन हुआ। इस दौरान श्रावक श्राविकाओं ने सामूहिक संगीमयी भक्ति आराधना की और खूब भक्ति में खूब भजन गाए।
शाम को  भव्य भक्ति संध्या हुई जिसमें श्रावक श्राविकाओं ने खूब भक्ति भाव किया एवं भक्ति भजनों पर खूब भाव पूर्ण नृत्य किये। साथ ही लक्की ड्रा निकाला गया। भजन संध्या के संगीतकार प्रभाजी एवं हेमाजी मन्दसौर वाले थे।
आज के कार्यक्रम-लोढ़ा ने बताया कि गुरुवार प्रातः दादाबाड़ी से तपस्वी का वर घोड़ा निकलेगा जो गाजे बाजे के साथ निकलेगा जो चम्पालाल धर्मशाला सूरजपोल बापू बाजार, बैंक तिराहा टाउन हाल होते हुए पुनः दादाबाड़ी पहुंचेगा। उसके बाद तपस्वी का भव्य पारणा होगा। सभी आयोजनों में समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं की उपस्थिति पूर्ण रूप से रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.