वंदे मातरम् @ 150 वर्ष

( 566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Nov, 25 14:11

उदयपुर में 7 से 26 नवम्बर तक होंगे विविध आयोजन

उदयपुर, राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने हेतु उदयपुर जिले में 7 नवम्बर से 26 नवम्बर 2025 तक विविध कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाएगा। संभागीय आयुक्त एवं कार्यवाहक कलक्टर प्रज्ञा केवलरमानी द्वारा जारी आदेशानुसार इन आयोजनों के लिए उपनिदेशक, पर्यटन विभाग उदयपुर को नोडल अधिकारी एवं अधीक्षक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, आयड़ उदयपुर वृत्त को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ 7 नवम्बर को प्रातः 8 बजे नगर निगम स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि कार्यक्रम से होगा। इसके बाद फतह सागर की पाल पर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें स्कैटिंग, कयाकिंग, केनोईंग गतिविधियों का आयोजन तथा ड्रैगन बोट प्रदर्शन भी होगा।
8 व 9 नवम्बर को जिला स्तरीय आयोजन होंगे, जिनमें प्रभारी मंत्री की सहभागिता रहेगी। इसमें प्रभात फेरी, रन अथवा बाइक रैली, विद्यालयों में राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन तथा चित्रकला, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताएँ शामिल रहेंगी। सांस्कृतिक संध्या में “वंदे मातरम” विषय पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी। 10 से 15 नवम्बर तक विभिन्न विभागों में “वंदे मातरम्@150” कार्यक्रम आयोजित होंगे। 10 नवम्बर को सभी राजकीय कार्यालयों में, 11 नवम्बर को नगरीय निकायों में, 13 नवम्बर को शिक्षा विभाग के विद्यालयों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षण संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को चिकित्सा एवं पुलिस विभागों में सामूहिक संकल्प एवं वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम होंगे।
इस अवधि में ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी व्यापक जनसहभागिता के साथ एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम् अभियान चलाया जाएगा। पूरे आयोजन के दौरान एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स व प्रचार सामग्री के माध्यम से “वंदे मातरम् @150” की भावना जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।
सुश्री केवलरमानी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यक्रमों का सुगठित, अनुशासित एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित किया जाए ताकि यह उत्सव राष्ट्रभक्ति, एकता और स्वदेशी की भावना को और सशक्त बना सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.