डीपीएस उदयपुर की कृषि सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम

( 104 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Nov, 25 15:11

डीपीएस उदयपुर की कृषि सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की प्रतिभाशाली छात्रा कृषि चैधरी ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीएआई द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा में उदयपुर शहर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  कृषि, कक्षा चार से ही डीपीएस उदयपुर की नियमित छात्रा रही हैं । सत्र 2024-25 में वाणिज्य संकाय की छात्रा कृषि ने  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था। विद्यालय द्वारा कृषि को ऐकेडमिक ऐक्सीलेेंस छात्रवृति शाला में अध्ययन के दोरान प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गयी थी।
कृषि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के निरंतर सहयोग और समर्थन से ही उनकी सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने कृषि और उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का माहौल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.