कोटा / भुवनेश्वर । विश्व हिन्दी परिषद की ओडिशा शाखा द्वारा हाल ही में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल के निवास स्थान ‘राज भवन’ के अभिषेक हाल में आयोजित ‘सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन’ के अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति के कर-कमलों से हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार सिरोही मूल के निवासी दिनेश कुमार माली को ‘भाषा संरक्षक गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दी परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री,पद्मभूषण श्री यार्लगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, महासचिव डॉ विपिन कुमार, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा, राष्ट्रीय परामर्शदाता श्री प्रतीक प्रजापति, राज्यसभा सांसद सुश्री ममता मोहंता एवं ओडिशा प्रदेश अध्यकाश श्री विक्रमादित्य सिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो, राजस्थान के मूल निवासी दिनेश कुमार माली महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के तालचेर के कनिहा क्षेत्र में महाप्रबंधक (संचालन) पर पर कार्यरत है।
विशिष्ट संबलपुरी कवि पद्मश्री हलधर नाग पर ‘हलधर ग्रंथवाली’, महिमा धर्म के प्रवक्ता ओडिया संत कवि स्व॰ भीम भोई पर अपने उपन्यास ‘रश्मि-लोचन’, तालचेर प्रजामंडल के प्रथम गुमनाम शहीद बिका नाएक पर अपने उपन्यास ‘शहीद बिका नाएक की खोज’ जैसी अनेक कालजयी रचनाओं के माध्यम से राजस्थान साहित्य अकादमी एवं अन्य महत्वपूर्ण साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित लेखक दिनेश कुमार माली ओडिया और हिन्दी जगत में विख्यात हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने से साहित्यिक जगत में खुशी का माहौल है।