कंटेम्पररी कलाकार नंदन पुरकायस्थ की सोलो प्रदर्शनी ‘कॉन्टिन्युअम’(Continuum) का उद्घाटन मुंबई के प्रतिष्ठित जहांगीर आर्ट गैलरी में हुआ, जिस में शहर के कला जगत के अनेक दिग्गज उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी, जो पौराणिकता और आधुनिकता, स्मृति और कल्पना के बीच की सीमाओं को मिटाती है। प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यसभा सदस्य एवं एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रफुल पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य डॉ. विश्वजीत कदम, काला घोड़ा एसोसिएशन की चेयरपर्सन एवं काला घोड़ा आर्ट्स फेस्टिवल की डायरेक्टर बृंदा मिलर, ताओ आर्ट गैलरी की संस्थापक कल्पना शाह, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट प्रदीप चंद्रा, तथा संचित आर्ट गैलरी के संस्थापक सुनील जोशन और सीईओ संचित जोशन सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।
मेहमानों ने करीब 40 कलाकृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया—जो चित्रों, रेखाचित्रों और मूर्तियों का एक मनमोहक संगम थी। शाम का सबसे चर्चित आकर्षण था 2.7 टन वजनी ‘नरसिम्हा’ की विशाल मूर्तिकला स्थापना, जिसे अंतरराष्ट्रीय लग्जरी डेकोर ब्रांड Ipse Ipsa Ipsum के सहयोग से तैयार किया गया था। इस अनोखी रचना ने अपने पैमाने, शिल्पकला और पौराणिकता के आधुनिक रूपांतरण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उद्घाटन के अवसर पर श्री प्रफुल पटेल ने कहा, “मैं नंदन को पिछले कुछ वर्षों से जानता हूं, इसका श्रेय डॉ. विश्वजीत कदम को जाता है। जब मैंने पहली बार डॉ. कदम के घर पर उनकी पेंटिंग्स देखीं, तो मैं तुरंत उनकी ओर आकर्षित हो गया और कहा कि मुझे यह कला अवश्य लेनी है। मैं शायद ही कभी किसी के घर जाकर ऐसा कहता हूं, लेकिन नंदन की कलाकृतियां इतनी प्रेरणादायक, अलग और ताज़गीभरी हैं कि यह कहना बनता था। तब से मैं उनकी कुछ बेहद खूबसूरत कृतियाँ अपने संग्रह में शामिल करके बहुत खुश हूँ। आज उनकी प्रदर्शनी में इतने विविध रूपों में उनकी कला को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं नंदन को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।”
नंदन पुरकायस्थ की प्रदर्शनी ‘कॉन्टिन्युअम’10 नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जहांगीर आर्ट गैलरी (ऑडिटोरियम हॉल), काला घोड़ा, मुंबई में प्रदर्शित रहेगी।