जिला कलक्टर और एसपी ने किया चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थानों का निरीक्षण

( 45 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 25 06:11

जिला कलक्टर और एसपी ने किया चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थानों का निरीक्षण

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन संवेदनशील
संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश
श्रीगंगानगर।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने और आमजन व वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के प्रति जागरूकता के लिये गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू व एसपी डॉ. अमृता दुहन ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये त्वरित आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा नाथावाला-नेतेवाला मार्ग स्थित ब्लैक स्पॉट, हनुमानगढ़ रोड़, ताखरावाली स्थित 11 टीकेडब्ल्यू, सूरतगढ़ कैन्ट और घग्घर पुल सहित विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो, इसके लिये संबंधित विभाग समन्वय से कार्यवाही करें।
सड़क दुर्घटना के पश्चात राहत और बचाव कार्य तत्काल करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग समन्वय से कार्यवाही करेंगे तो घायलों को समुचित उपचार मिल सकता है। घायलों और पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता राशि भी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार जिले में विशेष अभियान चलाकर अनाधिकृत रोड कट बंद किये जायें। सड़क किनारे झाड़ियों को हटाने के साथ-साथ सड़कों के जंक्शन पर स्लिप लेन निर्माण, फ्लाई ओवर, अंडर पास, ओवर ब्रिज के आरंभ व घुमावपर वाहन खड़े नहीं करने की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाये जाये।
जेब्रा क्रासिंग, थर्मोप्लास्ट पेंट एवं सड़क डिवाईडर के रंग रोगन के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाई जाये। निकाय क्षेत्रों में खुले नाले-नालियों को सुरक्षित ढ़कने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त फेरोकवर व सीवरलाइन के मेनहॉल कवर को भी व्यापक स्तर पर सुधारा जाये। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर डिवाइडर की मजबूत रैलिंग की व्यवस्था की जाये। नियमित रूप से अतिक्रमण हटाते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाये।
एसपी डॉ. दुहन ने भी सड़क दुर्घटनाओं की पुनर्रावृत्ति को रोकने के लिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के साथ-साथ अन्य पुलिस कर्मी भी इसके लिये संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करें। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती अदिति यादव, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.