विशेष गहन पुनरीक्षणः बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा करें

( 49 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Nov, 25 06:11

विशेष गहन पुनरीक्षणः बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सूरतगढ क्षेत्र में ईएफ वितरण कार्य का निरीक्षण
श्रीगंगानगर।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरूवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के घर-घर विजिट, गणना प्रपत्र वितरण एवं बीएलओ एप में मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति का जायजा भी लिया।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर ईआरओ और बीएलओ से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाग संख्या 100 में श्री भागीरथ के घर पहुंचकर मतदाताओं से भी संवाद किया। बीएलओ श्री पूनमचंद बिश्नोई द्वारा की जा रही मैपिंग कार्य की जानकारी लेकर उन्होंने कहा कि मतदाताओं को एसआईआर की समुचित जानकारी भी दी जाए ताकि उनमें कोई संशय ना रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की मैपिंग की जाए। मतदाताओं से आवश्यक जानकारी लेने के साथ-साथ उनका पुराना ईपिक नंबर उपलब्ध होने पर उसकी सहायता से मैपिंग की जाए।
 उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का इंपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त ईआरओ को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि फील्ड में फार्म वितरण को गति दी जाए तथा इस कार्य में वॉलंटियर्स की सहायता ली जाए। प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्र जहां मैपिंग कम है, वहां दो प्रशिक्षित वॉलंटियर्स लगाए जाएं, जो वर्ष 2002 की सूची से नाम तलाशने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क स्थापित कर मतदाताओं को एसआईआर कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी जाए। इस दौरान एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, सूरतगढ़ एसडीएम श्री भारत जयप्रकाश मीणा, प्रशिक्षु आईएएस श्रीमती अदिति यादव सहित अन्य मौजूद रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.