उदयपुर : जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग, पैसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, देबारी, उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय टूथब्रशिंग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, देबारी में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं को दाँत साफ़ करने की सही विधि सिखायी और प्रदर्शित की गई। कक्षाओं में मौखिक स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा भी दी गई।
विद्यालय की छात्राओं के लिए दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।छात्राओं को ओरल हाइजीन किट (टूथब्रश और टूथपेस्ट) वितरित किए गए तथा दाँत साफ़ करने की सही विधि पर आधारित हिन्दी पम्पलेट्स भी बाँटे गए। साथ ही पैसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आने वाले मरीज़ों को भी सही ब्रशिंग तकनीक और मौखिक स्वच्छता के सुझावों के बारे में शिक्षित और जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. ए. भगवानदास राय, विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश असावा, डॉ. सुरेश दशोरा, स्नातकोत्तर छात्र एवं इंटर्न उपस्थित रहे।