उदयपुर,गीतांजली यूनिवर्सिटी में आज एचडीएफसी बैंक की नई शाखा “गीतांजली यूनिवर्सिटी शाखा” का शुभारंभ किया गया। यह शाखा गीतांजली परिसर में बैंकिंग सुविधाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल एवं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, एचडीएफसी बैंक के ज़ोनल हेड श्री कुमार सौरभ तथा ब्रांच मैनेजर श्री चंदन पालीवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर गीतांजली यूनिवर्सिटी एवं गीतांजली हॉस्पिटल की लीडरशिप टीम, स्टाफ सदस्य और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे।
नव स्थापित शाखा से छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और कर्मचारियों को बैंकिंग सेवाओं का त्वरित और आसान लाभ मिल सकेगा। इस पहल से न केवल वित्तीय सेवाएँ परिसर में सुलभ होंगी, बल्कि यह यूनिवर्सिटी में डिजिटल बैंकिंग को भी प्रोत्साहन देगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।