सुरों की मण्डली का दीपावली स्नेह मिलन रविवार को अशोका ग्रीन में: मुकेश माधवानी

( 99 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 25 03:11

सुरों की मण्डली का दीपावली स्नेह मिलन रविवार को अशोका ग्रीन में: मुकेश माधवानी


उदयपुर। सुरों की मण्डली उदयपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह आगामी रविवार, 9 नवम्बर को शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन में दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।

सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की इस अवसर पर गीत-संगीत की मनभावन महफ़िल सजेगी, जिसमें सुर साधक अपनी पसंद के गीतों के माध्यम से दीपावली मिलन का उत्सव संगीत के सुरों से मनाएंगे।

आयोजक मुकेश शर्मा, कैलाश केवल्या, नारायण लाल लोहार, रमेश दतवानी एवं लक्ष्मी आसवानी ने बताया कि इस स्नेह मिलन में लगभग 40 गायक-गायिकाएं हंसी, खुशी और मस्ती के माहौल में अपनी प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि प्रत्येक गायक न केवल सुरीले गीत प्रस्तुत करेंगे, बल्कि गीत से संबंधित फिल्मी कलाकार की वेशभूषा में उसी कलाकार की भूमिका निभाते हुए मंच पर अभिनय भी करेंगे। इस आकर्षक प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडल तीन सर्वश्रेष्ठ कलाकारों का चयन कर सम्मानित करेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सांस्कृतिक विभाग, उदयपुर के सहायक निर्देशक श्री दुर्गेश चांदवानी होंगे।

सुरों की मण्डली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने सभी सदस्यों से परिवार सहित उपस्थित होकर भाईचारे, स्नेह और संगीत के इस दीपावली उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम के मध्यांतर में सभी उपस्थित अतिथियों एवं कलाकारों के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.