फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग में लेकसिटी आई कई हस्तियां

( 114 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Nov, 25 17:11

उदयपुर के अजय मुर्डिया की चौथी फिल्म

फिल्म तेरा यार हूं मैं की स्पेशल स्क्रीनिंग में लेकसिटी आई कई हस्तियां

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में रविवार की शाम को फिल्म तेरा यार हूं मैं को लेकर कई हस्तियां जुटी। मौका था इसी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग का। यह मूवी उदयपुर के ही डॉ. अजय मुर्डिया की इंदिरा एंटरप्राइजेज़ के बैनर तले बनी है।




उदयपुर के थर्ड स्पेस में हुए कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईवीएफ मेन के रूप में विख्यात इंदिरा आईवीएफ के जनक और फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित कर चुके डॉ. अजय मुर्डिया ने स्वागत करते हुए इस मूवी की कहानी से लेकर कलाकारों के बारे में बताया और इसके बाद मूवी की शूटिंग को लेकर वो हर पल और कलाकारों के रोल को लेकर विस्तार से बताया।
कश्ती फाउंडेशन की फाउंडर श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम में बेटा, धमाल एवं मस्ती फेम डायरेक्टर इंद्र कुमार, फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी, अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा, अमन, फिल्म निर्माता डॉ. अजय मुर्डिया, बीना इंद्र कुमार,
नीतिज मुर्डिया, क्षितिज मुर्डिया, वीर मुर्डिया, आस्था मुर्डिया, इस कार्यक्रम को तैयार करने वाली टीम में फिल्म डायरेक्टर कुणाल मेहता, कश्ती टीम से डॉ. चित्रा सेन, कपिल पालीवाल, गौरव मेड़तवाल, आर्टिस्ट प्रतीक्षा, प्रेमरणा, सीबीईओ प्रेरणा नसुलिया, प्रतीक्षा यादव  के साथ उदयपुर शहर की कई जानी मानी विशिष्ट विभूतियां और फिल्म के निर्देशक निर्माता और समस्त क्रू मेंबर की उपस्थिति रही।
श्रद्धा मुर्डिया ने मुंबई से आए मेहमानों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में आए लोगों ने मूवी के कलाकारों और अभिनेत्री आकांक्षा के साथ अपनी तस्वीर खिंचवाई और कई ने सेल्फी ली। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.