अन्ता (राजस्थान) में चल रहे उपचुनाव को अत्यधिक महत्व देते हुए विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों द्वारा दो दिवसीय सघन प्रचार अभियान संचालित किया गया।
भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरशाद चैनवाला,भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश सह संयोजक मोहित सनाडय ने अन्ता विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं तक संगठन की पहुंच बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सलाहकार (आर.एस.एस.) एवं सी ए डॉ. अर्जुन मूंदड़ा (चित्तौड़गढ़) मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक आबिद शेख तथा इरशाद चैन वाला द्वारा गहन संपर्क अभियान चलाया गया।
युवाओं, छात्रों और स्थानीय मतदाताओं से सीधा संवाद
अभियान के दौरान डॉ. अर्जुन मूंदड़ा एवं डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने स्थानीय जिला प्रभारी ओम सोनी एवं कार्यकर्ताओं के साथ विशेष रूप से बच्चों की लाइब्रेरी, कोचिंग संस्थानों एवं स्टूडेंट समूहों के लगभग 3000 विद्यार्थियों से संवाद किया तथा युवा मतदाताओं को डबल इंजन सरकार के लाभों से अवगत कराया।
छात्रों ने भी इस संवाद के पश्चात् घर-घर जागरूकता बढ़ाने और मतदान हेतु प्रेरित करने का आश्वासन दिया।
नेताओं द्वारा यह भी बताया गया कि भाजपा सरकार परीक्षा प्रणाली, नौकरी प्रक्रिया एवं छात्र हितों को लेकर निरन्तर संवेदनशील एवं वचनबद्ध है।
अल्पसंख्यक समुदाय में भी संवाद अभियान आबिद शेख एवं इरशाद चैन वाला ने इक़बाल एवं शाहनवाज के साथ मस्जिद, दरगाहों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच संपर्क अभियान चलाया अल्पसंख्यक वर्ग हेतु भाजपा सरकार की नीतियों एवं कटिबद्धता को विस्तार से रखा।
दो दिवसीय सतत प्रचार के दौरान सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक सक्रियता स्पष्ट रूप से परिलक्षित रही तथा जन-जन में भाजपा के प्रति समर्थन की व्यापक लहर दिखाई दी।