हारून राशिद खान ने ज़ारा खान की मोम फाउंडेशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुचे.

( 122 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 25 05:11

हारून राशिद खान ने ज़ारा खान की मोम फाउंडेशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुचे.

मुंबई -  अंधेरी वर्सोवा विधायक हारून राशिद खान ने मोम फाउंडेशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी सम्पत्ति है, और हमें इसके लिए नियमित जांच और जागरूकता की आवश्यकता है।

हारून राशिद खान ने कहा, "ब्रेस्ट कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर समय पर इसका पता लगाया जाए तो इसका इलाज संभव है। मैं जारा खान की मोम फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करता हूँ, जो महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।"

इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शामिल हैं - डॉक्टर धीरज कुमार, ज़ारा खान,संजय भूषण पाटियाला,अरविंदर सिंह,महिमा गुप्ता प्रणव वत्स,ताहिर कमाल खान,अन्नू कश्यप,श्रधा मिश्रा,आरिफ खान,संजय यादव ,अरुण पाठक मोहम्मद रशीद, लईक खान, शिफा खान, फैज़ खान और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ज़ारा खान ने डॉक्टर खालिद शेख साई हॉस्पिटल चेंबूर और सहयोगियों का आभार प्रकट किया और कहा कि मोम फाउंडेशन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.