विश्व रेडियोग्राफी दिवस राज्य स्तरीय समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की सहभागिता

( 116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Nov, 25 11:11

विश्व रेडियोग्राफी दिवस राज्य स्तरीय समारोह में गीतांजली हॉस्पिटल के विशेषज्ञों की सहभागिता

विश्व रेडियोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन कृषि महाविद्यालय सभागार में किया गया। यह आयोजन राजस्थान रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (RRTA) द्वारा किया गया, गीतांजली हॉस्पिटल ने मेडिकल पार्टनर के रूप में सहभागिता निभायी।

समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर विधायक श्री फूल सिंह मीना रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अरविंद शुक्ला (प्रोफेसर, रेडियो फिजिक्स विभाग), गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) से सीटीवीएस सर्जन डॉ. संजय गांधी एवं ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. रामअवतार सैनी डॉ. एन.के. राठौर (विभागाध्यक्ष, रेडियोथेरेपी विभाग, आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर) उपस्थित रहे।

डॉ. रामअवतार सैनी ने समारोह में आधुनिक चिकित्सा तकनीक “वैलीस रोबोट (Velys Robot)” के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गीतांजली हॉस्पिटल  में यह अत्याधुनिक तकनीक अब घुटनों के रिप्लेसमेंट सहित अनेक जटिल सर्जरी में सफलतापूर्वक उपयोग की जा रही है। इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सर्जरी से पहले सीटी स्कैन की आवश्यकता नहीं होती, जिससे मरीज को अनावश्यक रेडिएशन एक्सपोजर से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक अधिक सटीक, सुरक्षित और मरीजों की तेजी से रिकवरी सुनिश्चित करती है।

वहीं, सीटीवीएस सर्जन डॉ. संजय गांधी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार आधुनिक रोबोटिक और इमेजिंग तकनीकें आज के समय में जटिल हृदय एवं वैस्कुलर सर्जरी को और भी सुरक्षित, प्रभावी और सटीक बना रही हैं।

समारोह में डॉ. रामअवतार सैनी, सीटीवीएस सर्जन डॉ. संजय गांधी एवं एजीएम, रेडियोलॉजी विभाग श्री शशिराज केनथ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए लगभग 600 रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट, विशेषज्ञ एवं छात्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकिरण सुरक्षा एवं रेडियोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विकिरण से सुरक्षा, आधुनिक इमेजिंग तकनीकों की जानकारी और चिकित्सा क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों को प्रोत्साहित करना रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.